उत्तराखंड भारत वर्ष के अंतिम विधान सभा तक समाजवादी पार्टी की जोरदार दस्तक

By | December 12, 2021

Image Source- www.livehindustan.com/uttarakhand

Pithoragarh: आज डीडीहाट विधानसभा के अंतर्गत गिघरी विकास क्षेत्र के अंतर्गत माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस एन सचान के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी युथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव यादव जिला अध्यक्ष पिथौरागढ रमेश सिंह बिष्ट द्वारा श्री पी एस धामी जी को विधान सभा अध्यक्ष (पुरुष) डीडी हाट मनोनयन किया गया एवं श्री धामी जी द्वारा पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की गई श्री पी एस धामी जी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान रह रह चुके हैं।

श्री पी एस धामी जी द्वारा धारचूला संग़ठन मंत्री मंजू देवी ये आस्वस्त किया गया कि डीडी हाट विधान सभा के अतिरिक्क्त धारचूला विधान सभा में सर्व समाज में पार्टी की बिचार धारा को अपने पूर्व राजनैतिक अनुभव से मजबूत करेंगे इस अवसर पर डीडी हाट महिला विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी उपस्थित रहीं एवं पी एस धामी जी को पार्टी सस्यता ग्रहण करने पर उनको हार्दिक बधाई दी,धारचूला विधान सभा अध्यक्ष(पु) सुनील कुमार जी का विशेष सहयोग रहा|

Image source- www.livehindustan.com/uttarakhand

इसके उपरांत धारचूला विधानसभा महिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री दताल जी के आवास पर समाजवादी पार्टी में नए सदस्यों से राजीव यादव द्वारा एक शिष्टाचार मुलाकात मुनश्यारी क्षेत्र से आये पिता तुल्य बुजुर्ग एवं धारचूला विधानसभा संरक्षक श्री के एस धामी रिटायर्ड रक्षा कर्मी जो समाजवादी पार्टी से संरक्षक आदरणीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के बेहद प्रसंसक हैं,नेता जी के रक्षा मंत्री पद पर रहते हुए जो शहिद सैनिकों के पार्थिव शरीर को परिवार जनों तक पहुचाने का बिल तात्कालिक भारत सरकार से पारित करवाया था एवं उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना और देन से बेहद प्रभावीत होकर इस सुदूर हिमालय क्षेत्र में पार्टी की नीति जन जन तक पहुँचा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की नये सदस्यता ग्रहण करने वालों में शमशेर सिंह, महेश कुमार, पूर्ण प्रकाश, जगत सिंह, दिनेश कुमार, चंद्र सिंह, नारायण राम, राजेंद्र सिंह ,शेर सिंह रहे।
महिला सदस्यों में अनीता देवी, चंदा देवी,ममता देवी, कलावती देवी, पुष्पा देवी, घोघरा देवी, बबीता देवी, कलावती देवी, इंदुमती देवी, कलारी देवी आदि लोग रहे।

image Source- www.livehindustan.com/uttarakhand

उसके उपरांत धारचूला संगठन मंत्री मंजू देवी एवं धारचूला विधानसभा अध्यक्ष गायत्री दताल द्वारा बलवा कूट बूथ की कार्यकारिणी को गठित किया गया एवं समाजवादी जनसंपर्क अभियान के तहत उक्त बूथ में आने वाले गांव में जाकर पार्टी का झंडा उनके घरों पर उनके स्वेक्षा से लगवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *