उत्तराखण्ड: उत्तराखंड में आया कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सरकार आयी हाई अलर्ट मोड में सैंपलिंग हुई तेज़ आइये जानते है पूरा मामला विस्तार से|
आपको बता दे की उत्तराखंड में कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टी हुई है| राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया की स्कॉटलैंड से लौटी 23 वर्षीय एक युवती में इस वैरिएंट की पुष्टी हुई है| डॉ. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार युवती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी और उसी दिन परिवार के साथ कार से उत्तराखंड आयी थी| आपको बता दे की ओमीक्रॉन वैरिएंट काफी तेज़ी से फैलने वाला वैरिएंट है जो की दूसरे वैरिएंट से 100 गुना ज्यादा खतरनाक है| कृपया मास्क और अपने हाथो को समय-समय पर धोये और भीड़ वाली जगहों पर काम होने पर ही जाये|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***