पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले की बाल कलाकार किरन कोटवाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे टीवी शो सुपर स्टार सिंगर के तीसरे राउंड में पहुंची| आइये जानते है पूरी खबर विस्तार से|
पिथौरागढ़ जिले की बाल कलाकार जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे सिंगिंग और रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर के तीसरे राउंड में पहुंच गई है| किरन ने नई दिल्ली में 19 और 20 मार्च को संपन्न हुए ऑडिशन राउंड को पर कर तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई है| तीसरा राउंड मुंबई में आयोजित होगा अगर इस बल कलाकार ने तीसरा राउंड पार कर लिया तो उन्हें शो में शामिल कर लिया जायेगा| किरन कोटवाल अपने पिता प्रकाश कोटवाल के साथ पिथौरागढ़ में रहकर ही संगीत की शिक्षा और दीक्षा ले रही है| उसके पिता प्रकाश कोटवाल एक संगीत शिक्षक है और एक संगीत अकादमी भी चलाते है|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***