
Image source- news18
Pithoragarh News: कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा ख़राब मौसम के चलते 21 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओ को किया गया स्थगित| आइये जानते जय पूरा मामला विस्तार से|
पिथौरागढ़ छात्र संघ अध्यक्ष चंद्र मोहन पांडेय ने बताया बरसात के कारण कई छात्र छात्राओ की जिले से बाहर फंसे होने की खबर प्राप्त हुई और उनके द्वारा बताया गया की 21 अक्टूबर से उनकी परीक्षा शरू होने वाली है और वह अभी पिथौरागढ़ आने में असमर्थ है| जिसपर छात्र संघ अध्यक्ष चंद्र मोहन पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर M.K.Joshi से इस विषय पर चर्चा की और परीक्षा को स्थगित कराने की बात कही|
यह भी पढ़े: टॉप 5 उत्तराखंड हेडलाइंस 20 अक्टूबर 2021
जिसपर कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा सक्रिय कारवाई करते हुए दिनांक 21, 22, 23 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओ को स्थगित कर दिया गया है अब 25 अक्टूबर से यथावत परीक्षाये शरू होंगी| छात्र संघ संघ अध्यक्ष चंद्र मोहन पांडेय ने बताया की जिन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव हुआ है उन परीक्षाओ की तिथि जल्द ही कुमाऊँ विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दी जाएगी|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***
Pingback: मूसलाधार बारिश से भटेड़ी-कटियानी सड़क धसी वाहनों का सचांलन हुआ ठप - Pithoragarh News Live