
image Source- google.com
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में उमड़ा भक्तो का सैलाब जल्द ही बंद होने वाले है बर्फानी बाबा के कपाट| आपको बता दे की कुछ दिनों के बाद केदारनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे| चारधाम यात्रा के लिए e-pass की अनिवार्यता ख़त्म होने और कोर्ट के आदेश के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बाबा के दर्शन के लिए उमड़ने लगी है| पूरा केदारनाथ परिसर बाबा के जयकारो से गूंज रहा है| महज 6 दिनों में 20000 से ज्यादा भक्तो ने बाबा कर के दर्शन किये है 18 मई से 11 अक्टूबर तक 36,823 भक्तो ने बाबा केदार के दर्शन किये है|
एक दिन में कम से कम 7-8 हज़ार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे है| कोरोना काल में व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ था लेकिन अब उनका कारोबार दुबारा पटरी पर आता हुआ दिख रहा है| बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है आलम यह है इलाके में ठण्ड के बावजूद 24 दिन 29000 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचे है| 23 दिनों में केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे| 5 नवम्बर को भैया दूज के पर्व पर केदारनाथ के कपाट बंद हो जायेंगे|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***