
Image source- news18.com
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के लाल को बधाई जो की जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की अगवाई करेंगे| ये हमारे सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ के लिए गर्व की बात है| आइये जानते है पूरी खबर विस्तार से|
आपको बता दे की पिथौरागढ़ निवासी बॉबी सिंह धामी का चयन जूनियर भारतीय टीम में हुआ है जो 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक वर्ल्ड कप हॉकी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जिसमें पिथौरागढ़ में खिलाड़ियों में खासा उत्साह है और सभी खेल प्रेमियों ने आशा जताई है कि इससे उत्तराखंड में खेलों को एक नया आयाम प्रदान होगा और बॉबी के चयन मे वरिष्ठ हॉकी कोच भोपाल सिंह चुफाल, प्रमोद ठाकुर , संजय असवाल, महेश चुफाल ,लॉली रावत और जगदीश कुमार तथा अन्य खेल प्रेमियों ने चयन में खुशी जताई|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***