
Image source- Amar Ujala.com
Pithoragarh News: मूसलाधार बारिश से भटेड़ी-कटियानी सड़क धसी वाहनों का सचांलन हुआ ठप| लगातार दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के कारण भटेड़ी-कटियानी सड़क धस गयी है| सड़क के दो हिस्सों में बटने से वाहनो का आवागमन ठप हो गया है| इसके चलते क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के लोगो के लिए मुख्यालय पहुंचना मुश्किल हो गया है| भारी बारिश से पुनचूड़ा सड़क का 50 मीटर की रोड भी बारिश के कारण ढह गयी है| सड़क बंद होने से कई गावो का आवागमन भी ठप हो गया है| इस से लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है|
यह भी पढ़े: कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा ख़राब मौसम के चलते 21 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओ को किया गया स्थगित
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***