शादी से पहले ही माँ बनने वाली थी ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां

By | January 15, 2022

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेत्री है जिन्होंने शादी से पहले ही माँ बनने का बड़ा कदम उठा लिया था| इस लिस्ट में कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल है इनमे से कोई 80 के दशक की जानीमानी अभिनेत्री है और कोई 90 के दशक की| गैरतलब है की हालफिलहाल भी कई ऐसे अभिनेत्री है जजिनहोने लॉकडाउन के दौरान भी अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की और सबको चौका दिया| आइये जानते है कौन कौन सी अभिनेत्री इस लिस्ट में शामिल है|

1. नताशा स्तानकोविक (Nataša Stanković)

नताशा स्तानकोविक जिन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ जल्दबाजी में लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट सेरेमनी के जरिए शादी करी थी| नताशा और हार्दिक ने अपने प्यार का इज़हार भी सोशल मीडिया के जरिए किया दोनों ने अपने प्यार का खुलासा सोशल मीडिया पर किया और इसके बाद नताशा ने शादी से पहले ही बेबी बम्प की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की| जिससे ये साफ हुआ की नताशा शादी से पहले ही हार्दिक के माँ बन चुकी थी|

2. लीसा हेडन (Lisa Haydon)

सुपरहिट फिल्म क्वीन में कंगना रनोट के साथ काम कर चुकी लीसा हेडन अपनी बिकिनी और बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती है लेकिन लीसा ने भी बड़ा कदम तब उठाया जब शादी करे बिना ही अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा कर दिया और प्रेग्नेंट होने के बाद अपने बच्चे को जन्म देने के बाद 2016 में अपने बॉयफ्रेंड दीनू लालवानी से शादी कर ली|

3. दिया मिर्ज़ा (Diya Mirza)

पहली शादी नाकाम रहने के बाद इन्होने दूसरी शादी करी और शादी के डेढ़ महीने बाद उन्होंने एक ऐसे गुड न्यूज़ सुनाई जिससे सब हक्के बक्के रह गए| दिया मिर्ज़ा ने बहुत जल्दबाज़ी में शादी करी और जब वह हनीमून पर गयी तो उन्होंने अपनी बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर कर ये खुलासा किया की जल्द वो ही माँ बनने वाली है और वी प्रेग्नेंट है|

4. नेहा धूपीया (Neha Dhupia)

इनकी शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई और जब हुई तो काफी हंगामा हुआ था इनकी शादी इतनी प्राइवेट थी की इनकी शादी की खबर कानो कान किसी को भी नहीं हुई| नेहा धूपीया ने बॉयफ्रेंड और एक्टर अंगद बेदी से शादी की दोनों लम्बे वक़्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन शादी के 6 महीनो बाद जब अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया तब उन्हें ये भी साफ-साफ कहा की वह शादी से पहले माँ बनने वाली थी इसकी वजह से उन्होंने जल्दबाजी में अंगद बेदी से शादी कर ली थी|

5. नीना गुप्ता (Nina Gupta)

अपने वक़्त की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बधाई हो फिल्म में भी एक प्रेग्नेंट लेडी की भूमिका निभाई थी आपको बता दे की नीना गुप्ता ने 30 साल की उम्र में बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था लेकिन हैरानी की बात ये है की एक्ट्रेस ने कभी भी शादी नहीं की| एक्ट्रेस की मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी है| आपको बता दे की विवियन रिचर्ड्स पहले से ही शादी-शुदा थे और उन्होंने नीना गुप्ता को काफी लम्बे वक़्त तक डेट किया लेकिन जब नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हुई तब उन्होंने अपने पहले परिवार को छोड़ने से साफ़ इंकार कर दिया| नीना गुप्ता ने बड़ा और बोल्ड कदम तब उठाया जब उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और उसे अकेले ही पाला पोसा| हलाकि नीना गुप्ता हालफिलहाल शादी के बंधन में बँध चुकी है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *