पिथौरागढ़: चंडाक रोड स्तिथ गैस गोदाम के समीप संदिग्ध हालत में मिला CMO के चालक का शव मामले की जाँच में जुटी पुलिस| आइये जानते है पूरा मामला विस्तार से|
घर से ड्यूटी को निकले पिथौरागढ़ के CMO के चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| चालक का शव तीसरे दिन चंडाक रोड स्थित गैस गोदम के समीप मिला पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| शुक्रवार को चंडाक रोड स्तिथ गैस गोदाम के समीप शव पड़ा होने की सुचना पुलिस को मिली| सुचना मिलने के बाद कोतवाली SI पवन जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव की पहचान जाखनी निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई|
बताया जा रहा है की बुधवार को नरेंद्र कुमार घर से ड्यूटी के लिए निकले पर घर नहीं लौटने पर परिजन द्वारा गुरुवार को गुमशुदगी के तहरीर थाना कोतवाली में दी गयी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शरू करी थी| शुक्रवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शरू कर दी है| पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के करने का पता चल पायेगा|
***अगर आपको हमारी खबरे पसंद आयी तो हमारे फेसबुक पेज पिथौरागढ़ न्यूज़ लाइव को लाइक करे और इस पोस्ट को शेयर करे***