Dhanush And Aiswarya Divorce Details: Reason Behind Their Separation After 18 Years Successful Marriage

By | January 18, 2022

dhanush and aiswarya

साउथ के फेमस एक्टर Dhanush and Aiswarya जो की रजनीकांत की बेटी है उन्होंने Divorce का ऐलान किया है| रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष 18 साल से शादी के बंधन में बंधे हुए थे मगर दोनों ने अब डाइवोर्स का अनाउंसमेंट किया है और दोनों ने एक नोट लिखा है|

dhanush and aiswarya

दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह लिखा 18 years of togetherness as friends, couple, as parents and well wishers to each other. The journey has been of growth, understanding, adjusting and adapting…Today we stand at a place where our path separates…Dhanush and I have decided to part ways as a couple and take time to understand us as individuals for the better. Please do respect our decision and give us the needed privacy to deal with this. Much love always to you all 🙂 God speed.

dhanush and aiswarya

Dhanush के साथ-साथ ऐश्वर्या ने भी सेम नोट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है साथ में कैप्शन लिखा है “No caption needed…only your understanding and your love necessary “. ऐश्वर्या जो की रजनीकांत की बेटी है और धनुष दोनों 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे| दोनों के दो बेटे है जिनके नाम है यात्रा एंड लिंगा और वो दोनों 2006 और 2010 में पैदा हुए थे| Aiswarya ने तमिल की तेन फिल्म डायरेक्ट करी है जिनका नाम है थ्री, ब्लैक कॉमेडी एंड वे राजा वे जबकी धनुष एक प्रोडूसर भी है और और हल ही में वे एक रोमांटिक ड्रामा मूवी अतरंगी रे में नज़र आए थे और तमिल की बहुत सारी मूवीज में नज़र आ चुके है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *