Farhan Aktar और Shibani Dandekar की ग्रैंड वेडिंग : 6 महीने की प्रेग्नेंट है शिबानी दांडेकर

By | February 21, 2022

Farhan Aktar की दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चाये हो रही थी और यही रिपोर्ट्स आ रही थी की फरहान अख्तर इसी महीने में शादी करने वाले है पर फरहान अख्तर की शादी की डेट्स की कोई कन्फोर्मशन नहीं थी| अब फारहान अख्तर शादी के बंधन में बंध चुके है और उन्होंने अपनी वाइफ Shibani Dandekar  के साथ फर्स्ट पिक्चर सामने आ रही है| Farhan और Shibani ने  Javed aktar के फार्म हाउस kandala फार्म हाउस में शादी के बंधन में बंधे है और इस शादी में बहुत से सेलिब्रिटीज आयी है और ये ग्रैंड वेडिंग फंक्शन था|

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग फेस्टिव 17 फ़रवरी से शरू हो चुकी थी फरहान और शिबानी के शादी में बहुत से सेलिब्रिटीज आये जिनमे रिया, अमृता और इसके अलावा कई और सेलिब्रिटीज देखने को मिले| और अब आज उनके शादी के मौके ह्रितिक रोशन, राकेश रोशन और उनकी वाइफ इसके अलावा फराह खान, अनुषा दांडेकर और बहुत से सेलिब्रिटीज मौजूद थे| फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की बहुत इम्पोर्टेन्ट बात ये है की न उन्होंने निकाह किया और न ही सात फेरे लिए बल्कि दोनों ने एक साथ रिंग एक्सचेंज की और एक दूसरे के साथ रहने की कस्मे खाई|

आपको फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का कपल के रूप कैसे लगे हमे कमेंट करके बताये|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *