भारतीय रिज़र्व ने किया इस बैंक का लाइसेंस कैंसिल, लोगो की जमा पूजी फसी?

By | October 19, 2022

The Seva Vikas Co-operative Bank

भारतीय रिज़र्व बैंक यानि की RBI ने एक Cooperative बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है| बताया जा रहा है की यह बैंक पुणे महाराष्ट्र का है | इस बैंक का नाम है The Seva Vikas Co-operative Bank जिसका headoffice Pimpri-Chinchwad में है| RBI के आदेशानुसार इस बैंक का सारा लें दें रोक दिया गया है| ग्राहक अपना पैसा न निकाल सकते है न जमा करा सकते है|

क्यों किया RBI ने License रद्द?

बताया जा रहा है की The Seva Vikas Co-operative Bank के पास इतनी जमा पूंजी नहीं थी और बैंक का कोई और income का सोर्स नहीं दिख रहा था तो इसे देखते हुए रिज़र्व बैंक ने बैंक तो बंद करने के आदेश दिए| लेकिन अब ग्राहकों के रुपयों का क्या होगा? चिंता मत कीजिये आप के पैसे सुरक्षित है|

DICGC एक्ट के मुताबिक आपके 5 लाख तक की राशि बैंक में सेफ है | किसी भी स्तिथि में जैसे बैंक बंद होता है या दिवालिया निकलता है तो DICGC एक्ट के मुताबिक आपको पांच लाख रूपये मिलेंगे| यही पर अगर आपने बैंक  account में 5 लाख से ऊपर धनराशि राखी है और बैंक का लाइसेंस रद्द होता है तो उस स्थिति में आपको 5 लाख ही मिलेंगे उस से ऊपर की धनराशि की DICGC जिम्मेदारी नहीं लेगा|

लोगो का पैसा 

RBI के रिपोर्ट के मुताबिक 99 प्रतिशत लोगो का पैसा Seva Vikas Co-operative Bank पांच लाख रुपए से कम था जिस से अधिकांश लोगो का नुकसान नहीं हुआ| 152 करोड़ की धनराशि अभी तक DICGC द्वारा लोगो को दी जा चुकी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *